WPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स ने 11 गेंदों पर गंवाए 6 विकेट, दीप्ति शर्मा की हैट्रिक, जीता मैच गंवाया

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 02:14 PM (IST)

खेल डैस्क : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स से जीता हुआ मुकाबला गंवा दिया। यूपी ने पहले खेलते हुए मात्र 138 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली ने एक समय 3 विकेट पर 112 रन बना लिए थ। मैच हाथ में था लेकिन इसके बाद विकेटों की पतझड़ शुरू हो गई। दिल्ली के लिए आखिरी दो ओवर सबसे खराब गए। उन्होंने 11 गेंदों में 6 विकेट गंवा दिए। यूपी की गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत से एक रन देर कर दिया। दीप्ति शर्मा महिला प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली दूसरी गेंदबाज बनीं। उन्होंने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर लैनिंग को आउट किया और फिर 19वें ओवर की पहली दो गेंदों पर सदरलैंड और अरुंधति रेड्डी को आउट किया।
 

यूपी वारियर्स 138/8 (20 ओवर)
अहम मैच में यूपी की शुरूआत खराब रही थी। ओपनर किरण महज 5 गेंदों पर पांच रन बनाकर तितास साधु की गेंद पर बोल्ड हो गई। इसके बाद कप्तान एलिसा हेली ने 30 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने एक छोर संभाला लेकिन बाकी बल्लेबाजों से उन्हें सहयोग नहीं मिला। ताहिला मैकग्रा 3, ग्रेस हैरिस 14, श्वेता सेहरावत 4, पूनम 1, सोफिया 8 रन बनाकर आऊट हो गई। अंत के ओवरों में दीप्ति ने कुछ बड़े शॉट लगाकर टीम को 100 रन तक पहुंचाया। दीप्ति ने 48 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए।

 

दिल्ली कैपिटल्स महिला : 137-10 (19.5 ओवर)
दिल्ली को मेग लेनिंग और शैफाली वर्मा ने अच्छी शुरूआत दी थी। शैफाली ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए जबकि कप्तान मेग ने 46 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 60 रनों का योगदान दिया। इसके बाद एलिसा केप्सी 15 तो जेमिमा 17 रन बनाकर आऊट हो गई। दिल्ली का मध्यक्रम बुरी तरह से लड़खड़ा गया। एनाबेल 6, रेड्डी 0, शिखा पांडे 4, राधा यादव 9, तान्या भाटिया 0, तितास संधु 0 पर ही आऊट हो गईं। यूपी की दीप्ति शर्मा ने 19 रन देकर 4 विकेट लीं। इसी तरह ग्रेस हैरिस ने 8 रन देकर 2 तो सैय्मा ने 30 रन पर दो विकेट लीं।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यूपी वारियर्स :
एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर
दिल्ली कैपिटल्स महिला : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), शिखा पांडे, तितास साधु


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News