WPL 2024 : हेले मैथ्यूज का अर्धशतक, मुंबई ने यूपी को दिया 162 रन का लक्ष्य

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 09:01 PM (IST)

खेल डैस्क : महिला प्रीमियर लीग 2024 के तहत बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए हैं। मुंबई को सबसे बड़ा सहयोग हेले मैथ्यूज से मिला जिन्होंने 47 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए। यस्तिका भाटिया ने 22 गेंदों 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए जबकि कप्तान नेट सीवर ब्रंट ने 14 गेंदों पर 19 रन बनाए। अंत में अमेलिया और इजी वांग ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर स्कोर 161 तक पहुंचा दिया।


मुंबई इंडियंस महिला की नई कप्तान नेट साइवर-ब्रंट ने टॉस गंवाने के बाद कहा कि हरमन को प्रतियोगिता की शुरुआत में ही चोट लग गई थी और हम उसे आराम देना चाहते थे। शबमीन इस्माइल को एक छोटी सी परेशानी है और वह चूक भी गईं। हरमन ने हमारा अच्छा नेतृत्व किया है, मैंने उससे कुछ सीखा है। आरसीबी के लिए बहुत सारे नारे लगाए गए, लेकिन हमने भीड़ को चुप कराने के लिए भी अच्छा काम किया है।

यूपी वारियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पहले गेम में हम काफी करीब आ गए, लेकिन दूसरे गेम में पिछड़ गए। हमारे लिए एक बदलाव है। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस महिला : यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, अमनजोत कौर, इस्सी वोंग, एस सजना, हुमैरा काजी, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक।
यूपी वारियर्स : एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News