WPL भविष्य के सितारों का पता लगाएगी : मिताली राज

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने कहा है कि विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का उद्घाटन सत्र देश में मौजूद महिला प्रतिभाओं को ढूंढने में मददगार साबित होगा। मिताली ने एक कार्यक्रम में कहा, 'डब्ल्यूपीएल निश्चित रूप से भविष्य के सितारों का पता लगाएगा। यह हमारे देश में मौजूद प्रतिभा के पूल को बढ़ाने का काम करेगा।' 

गौरतलब है कि डब्ल्यूपीएल के पहले सत्र का आयोजन चार मार्च से होना है, जबकि खिलाड़यिों की नीलामी 13 फरवरी को होगी। मिताली ने कहा कि अगर आयोजक इस टूर्नामेंट को लोकप्रिय बनाना चाहते हैं तो उन्हें इसके प्रसारण के समय पर ध्यान देना होगा। मिताली ने कहा, 'अगर आप प्राइम टाइम में या हफ्ते के अंतिम दिनों में मैच का प्रसारण नहीं करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि हम ज्यादा लोगों को इसकी ओर आकर्षित कर सकेंगे।' 

पूर्व कप्तान का मानना है कि पिछले कुछ सालों में महिला क्रिकेट भारत में लोकप्रिय हुआ है, जिसका मुख्य कारण भारतीय टीम की सफलता है। उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई अब वेतन समानता क्यों कर पा रहा है? क्योंकि लंबे समय से (महिला) टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने धीरे-धीरे इसका विपणन शुरू कर दिया है क्योंकि टीम परिणाम दे रही है। इसने लोगों को आने और मैच देखने या शायद उसे किसी भी प्लेटफॉर्म या टीवी पर देखने के लिये प्रेरित किया है। इस तरह आपको डिजिटल अधिकार भी मिल गये। अन्य संघों को भी ऐसा करने की जरूरत है।' 

पिछले साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाली मिताली को अडानी समूह की गुजरात जायंट्स फ्रेंचाइजी ने बतौर मेंटर टीम में शामिल किया है। मिताली ने इससे पहले टूर्नामेंट में खेलने की मंशा भी जाहिर की थी, हालांकि इस समय वह अपने आपको एक प्रशासक के रूप में भी देख सकती हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह एक सफल क्रिकेट करियर के बाद एक प्रशासक की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, मिताली ने कहा, 'हां। अगर मैं जमीनी स्तर के लिये संरचना तैयार करने या महिला क्रिकेट के लिये एक वार्षिक कैलेंडर (बनाने) के लिए प्रशासन में किसी भी भूमिका का हिस्सा बन सकती हूंज् या जब भी महिला क्रिकेटरों को कुछ बात करने की आवश्यकता महसूस होती है, तो हमेशा (तैयार हूं)।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News