राखी सावंत को पीटने वाली विदेशी महिला रेसलर का बयान आया सामने
punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 07:03 PM (IST)
जालंधर : पंचकूला में सीडब्ल्यूई के इवेंट के दौरान अमेरिकी रेसलर रेबेल ने बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत को रिंग में क्या पटका, सोशल साइट्स पर बस इसी घटनाक्रम के चर्चे होते रहे। अस्पताल में भर्ती राखी सावंत जहां इस घटनाक्रम के पीछे बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का हाथ बता रही थी तो वहीं, उक्त विदेशी महिला रेसलर रेबेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर उक्त घटनाक्रम पर अपनी राय दी है।
रेबेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि ड्रामा क्वीन राखी सावंत मेरे साथ रिंग में लड़ना चाहती थी। हां, मैंने उसे बॉडीस्लैम दांव मारा। मैं माफी चाहती हूं आपको पीड़ा देने के लिए। लेकिन कृपया मेरे बारे में झूठ मत फैलाओ, क्योंकि मैं वापस अटैक करना जानती है। और अब भारत को भी मेरे नाम का पता चल गया है। आप यह भी देखो इंडिया मेरा धन्यवाद कर रहा है जो रिंग में मैंने किया। आपका स्वागत भारत! और आपका भी धन्यवाद!
राखी सावंत को पीटने रेबेल की पोस्ट जिसमें वह भारत का धन्यवाद कर रही हैं -
रेबेल की उक्त पोस्ट पर दिए कमेंट्स लोगों ने