पहलवान तेमाजोव ने डोपिंग के कारण गंवाया दूसरा ओलंपिक स्वर्ण

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 11:18 PM (IST)

लुसाने : पहलवान और रूस के राजनेता आर्तुर तेमाजोव से डोपिंग के कारण दूसरा ओलंपिक स्वर्ण पदक भी छीन लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा कि तेमोजोव से 2012 लंदन ओलंपिक का 120 किग्रा वर्ग का स्वर्ण पदक वापस लिया गया है। 

इससे पहले तेमोजोव का 2008 बीजिंग ओलंपिक का स्वर्ण पदक भी छीन लिया गया था। आईओसी ने कहा कि तेमोजोव को प्रतिबंधित स्टेरायड तुरिनाबोल के लिए पाजीटिव पाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News