डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार एलेक्सा ब्लिस ने बताया- कब रिंग में होगी वापसी
punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2022 - 06:41 PM (IST)

खेल डैस्क : डब्ल्यूडब्ल्यूई महिला सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस ने कहा है कि वह जल्द ही डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में वापसी कर सकती हैं। उनका कहना है कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई से एक कॉल की उम्मीद में है। बता दें कि एलेक्सा ने पिछले 8 महीनों में सिर्फ दो ही मुकाबले खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार फरवरी में सऊदी अरेबिया में हुए एलिमिनेशन चेंबर में हिस्सा लिया था।
बहराहाल एक एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए एलेक्सा से जब एक पत्रकार ने उनकी वापसी बाबत पूछा तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मैं उम्मीद में हूं कि जल्द वापसी करूंगी। मैं अभी कॉल का इंतजार कर रही हूं। सऊदी अरब जाने से पहले मैं तैयार हो रही हूं।
वहीं, अपनी फिटनेस पर बात करते एलेक्सा ने कहा कि मैं अभी 100 फीसदी फिट हूं। जो बुरा वक्त सामने आया वह बीत चुका है। अब मैं मजबूती के साथ वापसी करना चाहती हूं। बता दें कि एलेक्सा ने अपना रॉ वुमन टाइटल गंवाने के बाद अपनी सर्जरी करवाई थी। उन्होंने सर्जरी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे।