विनधैम गोल्फ चैंपियनशिप : लाहिड़ी संयुक्त 53वें स्थान पर रहे

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 10:07 PM (IST)

ग्रीन्सबोरो (अमेरिका) : भारत के अनिर्बान लाहिड़ी अंतिम दौर में 70 के स्कोर से यहां विनधैम गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 53वें स्थान पर रहे। लाहिड़ी ने अंतिम दौर में तीन बर्डी की लेकिन वह तीन बोगी भी कर गए। उनका कुल स्कोर आठ अंडर 272 रहा। 

जेटी पोस्टन ने टूर्नामेंट का बोगी रहित अंत करते हुए कुल 22 अंडर के स्कोर से अपना पहला पीजीए टूर खिताब जीता। बेन सिम्पसन 21 अंडर के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News