सनवे सिट्जस ब्लिट्ज़ : भारत के इलामपारथी रहे उपविजेता , ईरान के महदी बने विजेता
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 06:52 PM (IST)
बार्सिलोना ( निकलेश जैन ) दुनिया के प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट में शुमार सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज महोत्सव में इस क्लासिकल के साथ साथ रैपिड और ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले भी खेले जा रहे है और कल इसमें सम्पन्न हुए इंटरनेशनल ब्लिट्ज़ शतरंज टूर्नामेंट में 31 देशो के करीब 100 चुनिन्दा खिलाड़ियों नें भाग लिया और इसमें भारत के उभरते हुए शतरंज खिलाड़ी एआर इलामपारथी नें शानदार खेल दिखाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया । बड़ी बात यह रही की सातवें वरीय इलामपारथी नें इस दौरान अंतिम तीन राउंड में लगातार तीन जीत दर्ज की उन्होनें सातवे राउंड में कनाडा के इंटरनेशनल मास्टर एंथनी अटनासोव को फिर आठवे राउंड में टॉप सीड जर्मनी के ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों को और नौवे फाइनल राउंड में जॉर्जिया के फीडे मास्टर डेनियल सफ़रोव को पराजित करते हुए कुल 8 अंक बनाए । ईरान के ग्रांड मास्टर छठे वरीय महदी घोलामी 8.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहे और पिछले दिनो एलोब्रेगात ब्लिट्ज़ जीतने के बाद यह उनका दूसरा ब्लिट्ज़ खिताब है । 7 अंक बनाकर बेहतर ट्राईब्रेक के आधार पर फ्रांस के लोइक त्रावडोन तीसरे स्थान पर रहे ।