यशस्वी जयसवाल ने पकड़ा गजब का कैच, देखता ही रह गया बल्लेबाज
punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 09:15 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। बल्लेबाजी के लिए कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों को राजस्थान के गेंदबाजों ने रन नहीं बनाने दिए और दबाव में बनाए रखा। जिस कारण शुभमन गिल रन चुरान के चक्कर में आउट हो गए। इसके बाद नितीश राणा भी चेतना सकारिया की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद कप्तान मोर्गन ने बल्लेबाजी के लिए सुनील नरेन को ऊपरी क्रम में मौका दिया। लेकिन उनकी पारी को यशस्वी जयसवाल के शानदार कैच ने खत्म कर दिया।
कोलकाता नाईट राईडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाजी में बदलाव करते हुए सुनील नरेन को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजा। लेकिन टीम के स्कोर को तेजी से बढ़ाने के चक्कर में जयदेव उनादकट के खिलाफ बड़ा शॉट खेला। लेकिन फील्डिंग कर रहे यशस्वी जयसवाल ने तेज दौड़ लगाते हुए शानदार कैच पकड़ी और नरेन की पारी को खत्म किया।
Jaiswal redeems himself
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2021
He had dropped Gill earlier but @yashasvi_j now takes a stunning catch running and diving forward to send Narine back for 6. Unadkat takes his 1st wicket.
👉 https://t.co/oKLdD2Pi9R #VIVOIPL #RRvKKR pic.twitter.com/z4s08cxZJ2
यशस्वी जयसवाल के इस कैच को देखकर सभी हैरान रह गए और वहीं राजस्थान टीम के खिलाड़ी इससे काफी खुश दिखे। कमेंट्री कर रहे इयान बिशप ने भी जयसवाल के इस कैच की तारीफ की और कहा कि उन्होंने यह बेहद मुश्किल कैच था। सुनील नरेन ने इस मैच में 7 गेंदों पर 6 रन बनाए जिसमें उन्होंने एक चौका लगाया।
गौर हो कि दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना काफी जरूरी है। क्योंकि दोनों ही टीमों ने चार मैच खेलें जिसमें सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है और बाकी के तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है वहीं राजस्थान की टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।