Year Ender 2022 : इस साल ये रहे टेस्ट क्रिकेट के टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं शामिल

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 02:59 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: साल 2022 वैसे तो टी20 विश्व कप से भरपूर रहा, क्योंकि सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व के लिए तैयारियां कर रहीं थी। हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चलते अब टेस्ट क्रिकेट को भी काफी तरजीह मिल रही है। साल 2021 में टेस्ट चैंपियनशिप का पहला खिताब न्यूजीलैंड ने जीता था और इस चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण 2023 में खेला जाना है। टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह मजबूत करने के लिए साल 2022 में टीमों में होड़ लगी रही।

इस दौरान कई बल्लेबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया और कई गेंदबाजों ने टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी टीम के जगह पक्की के लिए पूर जोर लगा दिया। साल 2022 सर्वअधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के नॉथन लियॉन और दक्षिण-अफ्रीका के कगिसो रबाडा 47-47 विकेट चटकाकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने।

साल 2022 में सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज

1. कगिसो रबाडा (47 विकेट)

PunjabKesari

दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा साल 2022 के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज बने। उन्होंने इस साल कुल 9 मैच खेले और 22.25 की औसत के साथ 47 विकटें चटकाई। 

2. नाथन लियॉन (47 विकेट)

PunjabKesari

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नॉथन लियॉन ने भी इस साल 47 विकेट लिए, लेकिन वह लिस्ट पर दूसरे नंबर पर हैं। रबाडा ने यहां 9 मैचों में 47 विकेट चटकाईं, वहीं लियॉन ने 11 मैचों में इतने विकेट हासिल किए। नॉथन लियॉन का इस दौरान गेदबाजी की औसत 20.06 की रही।

3. जैक लीच  (46 विकेट)

PunjabKesari

इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीज साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 38.28 की औसत के साथ 46 विकटें हासिल की।

4.स्टुअर्ट ब्रॉड (40 विकेट)

PunjabKesari

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड इस साल चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 9 मैचों में 40 विकटें चटकाई और इस दौरान उनकी औसत 25.75 की रही।


5.मार्को जेनसन (36 विकेट)

PunjabKesari

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में पांचवे नंबर पर रहे। उन्होंने 8 मैचों में  19.02 की औसत के साथ 36 विकटें चटकाई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News