'वाहियात शॉट मारकर आउट हुए शुभमन गिल', बड़ा स्कोर करने के बावजूद गिल पर भड़के योगराज सिंह
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 04:14 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने 269 रन की ऐसिताहिक पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने खराब शॉट खेलकर आउट होने पर उन्हें लताड़ा है। उन्होने गिल की शानदार पारी की तारीफ करने के साथ गिल का गलत शॉट मारकर आउट होने पर गुस्सा किया। उन्होंने कहा कि एक बड़ी पारी खेलकर आउट होना एक क्राइम की तरह है, जब पारी के आगे नॉट आउट लगता है तो उसकी बात ही अलग होती है।
योगराज ने कहा, 'जब शुभमन गिल की बात करते हैं, यशस्वी जायसवाल और जडेजा की बात करते हैं तो एक तुलना होती है कि यशस्वी ने 87 किया, जडेजा ने 89 किया और क्या वाहियात शॉट मारकर आउट हुए (गिल)। यहां पर दिल दुखता है, अब गिल हैं जो वो टॉप हेड हैं। मैंने पहले कहा था कि युवराज सिंह जिस जिस को कोचिंग देगा, वो आदमी (युवराज) सारा दिन खिलाड़ी को बल्लेबाजी करते देखेगा और फिर शाम को फोन पर बात करेगा। मैं समझता हूं युवराज ऐसा क्रिकेटर हैं, जो उसने किया है वो क्रिकेट में आगे प्लेयर्स को दे रहा है।'
उन्होंने आगे कहा, 'गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह उनके अंडर ट्रेनिंग की है। गिल 200 पर खेल रहा है, तो मैं चाहूंगा कि वो 250 प्लस नॉट आउट रहे क्योंकि जब बल्लेबाज आउट होता है तो तकलीफ मुझे होती है। अब तो युवराज सिंह को भी तकलीफ होने लगी है। अब वो समझने लगा है कि टेस्ट क्रिकेट में आउट होना एक क्राइम है। जब आप 200 नॉट आउट, 300 नॉट आउट रहते हैं, नॉट आउट लगता है ना आगे तो आपकी गलतियां सुधरती है।'