रोहित की फिटनेस पर युवराज के पिता योगराज सिंह का बयान : मैं उन्हें 20 किमी दौड़ाऊंगा

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 02:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर बात करते हुए बताया कि कैसे 38 की उम्र में भी वह उनकी फिटनेस को कैसे बदल सकते हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने रोहित और विराट कोहली की खराब फॉर्म पर उनका बचाव करते भी नजर आए। भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप और इसके बाद अजय रहते हुए हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की। वह आईपीएल में भी सबसे सफल कप्तानों में से है और मुंबई इंडियंस ने उनके नेतृत्व में 5 खिताब जीते हैं। 

योगराज ने एक पॉडकास्ट में कहा, 'अगर आप मुझे भारतीय टीम का कोच बनाते हैं, तो मैं इन्हीं खिलाड़ियों का इस्तेमाल करके टीम को ऐसी टीम में बदल दूंगा जो हमेशा अजेय रहेगी। लोग हमेशा उन्हें बाहर करने के लिए तैयार रहते हैं - रोहित शर्मा को बाहर करें या कोहली को बाहर करें - लेकिन क्यों? वे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। मैं उनके साथ अपने बच्चों की तरह व्यवहार करूंगा और उनसे कहूंगा, 'मैं तुम्हारे साथ हूं।' मैं उनसे कहूंगा, चलो रणजी ट्रॉफी खेलते हैं, या मैं रोहित को 20 किमी दौड़ाऊंगा। कोई भी ऐसा नहीं करता। ये खिलाड़ी हीरे हैं। आप उन्हें बाहर नहीं निकाल सकते। मैं उनके पिता की तरह बनूंगा।' 

रोहित इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में वह शून्य पर आउट हो गए थे। वहीं अगर उनके आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो 258 मैचों की 253 इनिंग्स में 29.59 की औसत और 109 रन की हाईएस्ट पारी में कुल 6628 रन बनाए हैं। उन्होंने 43 अर्धशतक और 2 शतक बनाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjay Kurl

Related News