WCL 2024 सेमीफाइनल में युवराज सिंह ने '7 गेंदों पर जड़े 32 रन', स्कोर हुआ 250 पार

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2024 - 11:44 PM (IST)

खेल डैस्क : विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने धमाल मचाते हुए 6 विकेट खोकर 254 रन जड़ दिए। इंडिया चैंपियंस की ओर से रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, युसूफ पठान और इरफान पठान अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। इंडिया चैंपियंस की पारी का मुख्य आकर्षण कप्तान युवराज सिंह भी रहे। दर्शकों को यहां विंटेज युवराज देखने को मिला जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 28 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 59 रन जड़ दिए।


दरअसल,  युवराज सिंह 12वां ओवर खत्म होने तक 20 गेंदों पर 26 रन ही बना पाए थे। इसके बाद 13वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने छक्का, पांचवीं गेंद पर चौका तो छठी गेंद पर छक्का जड़ दिया। 14वें ओवर में युवराज दूसरी गेंद पर सामने आए। उन्होंने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर चौका जड़ दिया। और इसके बाद लगातार 2 गेंदों पर छक्के जड़ दिए। वह अगली गेंद पर आऊट हो गए और 28 गेंदों पर 59 रन पर अपनी पारी समाप्त की। यानी युवराज 26 से 59 रन तक महज 7 गेंदों में ही पहुंच गए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 2 चौके लगाए।

 

 

युवराज का क्लासिक सिक्स LINK

 

 

भारतीय बल्लेबाजों ने पारी की शुरूआत से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाकर रखा था। कप्तान ब्रेट ली और पीटर सिडिल को रॉबिन उथपपा ने शुरूआती ओवरों में ही आड़े हाथों लिया और कुछ अच्छे शॉट लगाए। अंबाति रायुडू जब 14 तो रैना 5 रन बनाकर आऊट हो गए तो उथप्पा ने कप्तान युवराज सिंह के साथ पारी आगे बढ़ाई। उथप्पा ने 35 गेंदों पर 65 तो युवराज ने 28 गेंदों पर 59 रन बनाए। इसके बाद पठान बंधुओं ने पारी को संवारा। युसूफ पठान ने 23 गेंदों पर 51 तो इरफान पठान ने 19 गेंदों पर 50 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने पारी में कुल 18 छक्के लगाए और स्कोर 254 तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पीटर सिडिल ने 57 रन देकर 4 विकेट ली। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंडिया चैंपियंस : रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस : एरोन फिंच, कैलम फर्ग्यूसन, बेन कटिंग, डैनियल क्रिश्चियन, टिम पेन (विकेटकीपर), बेन डंक, बेन लॉफलिन, पीटर सिडल, ब्रेट ली (कप्तान), जेवियर डोहर्टी, नाथन कूल्टर-नाइल
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News