'लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है' : रोहित-विराट के समर्थन में उतरे युवराज सिंह
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 03:28 PM (IST)
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। रोहित और विराट दोनों ही बल्ले से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और हालांकि विराट ने पर्थ टेस्ट में शतक लगाया, लेकिन टीम में उनके स्थान को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने दुबई में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रीमियर लीग के लॉन्च पर रोहित और विराट दोनों का समर्थन करते हुए कहा कि लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने (रोहित और विराट) अतीत में क्या हासिल किया है।
भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी में पांचवां और फाइनल जीतकर एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। युवराज ने कहा, 'मैं देखता हूं कि भारत ने पिछले 5-6 सालों में क्या हासिल किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो जीत हासिल की हैं। मुझे याद नहीं कि किसी टीम ने ऐसा किया हो। लोग रोहित शर्मा और विराट कोहली की खूब आलोचना कर रहे हैं, लेकिन लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है।'
उन्होंने कहा, 'वे इस समय के दो सबसे महान क्रिकेटर हैं। यह ठीक है कि वे हार गए, वे हमसे ज़्यादा दुखी हैं। मुझे यकीन है कि भारत वापसी करेगा। कोच के तौर पर गौतम गंभीर, चयनकर्ता के तौर पर अजीत अगरकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, वे इस समय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन दिमाग हैं। उन्हें तय करना है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य क्या है। मुझे यकीन है कि इस पर बीसीसीआई, जय शाह के साथ चर्चा की जाएगी और इस बात पर विचार किया जाएगा कि भारत के लिए आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका क्या है।'
रोहित शर्मा के सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर होने पर युवराज ने कहा, 'यह बड़ी बात है। मैंने पहले कभी नहीं देखा कि कोई कप्तान फॉर्म में न हो और उसने प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का फैसला किया हो। यह रोहित शर्मा की महानता है कि उन्होंने टीम को खुद से आगे रखा। वह एक महान कप्तान हैं, चाहे वह जीतें या हारें, वह हमेशा एक महान कप्तान रहेंगे। उनकी कप्तानी में हमने विश्व कप (वनडे) फाइनल खेला, हमने टी20 विश्व कप जीता, हमने बहुत कुछ हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया में हार से ज्यादा, न्यूजीलैंड से हार ने हमें और अधिक दुखी किया होगा क्योंकि हम अपने घर में 0-3 से हार गए थे। यह स्वीकार्य नहीं है। यह ठीक है कि हम दो बार जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया में हार गए। ऑस्ट्रेलिया इतने सालों से एक प्रमुख टीम रही है।'
यह पूछे जाने पर कि वह ड्रेसिंग रूम में क्या बदलाव देखना चाहेंगे? युवराज ने कहा, 'सबसे पहले मैं उस स्थिति में नहीं हूं, मैं खेल का छात्र था और अब भी खेल का छात्र हूं। गंभीर, रोहित और विराट ने मुझसे ज्यादा क्रिकेट खेली है। मैं केवल अपनी राय दे सकता हूं और मेरी राय यह है कि जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों तो उनकी आलोचना करना बहुत आसान है, लेकिन उनका समर्थन करना बहुत मुश्किल है। उनकी आलोचना करना मीडिया का काम है और अपने दोस्तों और भाइयों का समर्थन करना मेरा काम है। मेरे लिए वे मेरा परिवार हैं। सीधी सी बात है।'