युवराज सिंह ने दिखाया Tauba Tauba सॉन्ग का अपडेट वर्जन, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2024 - 06:43 PM (IST)

खेल डैस्क : विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस को हराने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटरों की मशहूर गीत तौबा तौबा गीत पर फनी डांस करते की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हरभजन ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है जिसमें युवराज, खुद हरभजन और रैना अजीब डांस करते नजर आते हैं। हरभजन ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- बॉडी की तौबा तौबा हो गई इन 15 दिनों के दौरान लीजेंड्स क्रिकेट टूर्नामेंट में। बॉडी का हर हिस्सा दुख रहा है। विक्की कौशल और करण औजला जैसे भाइयों से हमारा सीधा कंपीटिशन। तौबा तौबा का हमारा वर्जन देखो। क्या सॉन्ग है।  देखें वीडियो-

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Harbhajan Turbanator Singh (@harbhajan3)

 

 

ऐसे जीता इंडिया चैंपियस ने फाइनल मुकाबला
बर्मिंघम के मैदान पर विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले खेलते हुए 156 रन ही बना पाए थे। शोएब मलिक ने भी 36 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। भारत की ओर से अनुरीत सिंह ने 43 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी इंडिया चैंपियंस ने अंबाति रायुडू के अर्धशतक और गुरकीरत और युसूफ पठान की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली। इंडिया चैंपियंस की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं जिन्होंने बीते दिन ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर जीत की आधारशिला रखी थी। युवराज ने फाइनल मुकाबले में भी बतौर कप्तान अपनी सूझबूझ से गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और पाकिस्तान चैंपियंस को बड़ा स्कोर बनाने नहीं दिया।


टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन
245 रन : शोएब मलिक, पाकिस्तान
230 रन : इयान बेल, इंग्लैंड
225 रन : रॉबिन उथप्पा, भारत
211 रन : शर्जील खान, पाकिस्तान
211 रन : युसूफ पठान, भारत


टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट 
9 विकेट : नाथन कुल्टर नाइल, ऑस्ट्रेलिया
9 विकेट : वहाब रियाज, पाकिस्तान
9 विकेट : शोएब मलिक, पाकिस्तान
9 विकेट : ब्रेट ली, ऑस्ट्रेलिया
8 विकेट : हरभजन सिंह, भारत


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंडिया चैंपियंस :
रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, राहुल शुक्ला, अनुरीत सिंह
पाकिस्तान चैंपियंस : कामरान अकमल (विकेटकीपर), शरजील खान, सोहैब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, सोहेल खान
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News