युवराज सिंह ने खाई कसम, अब इन खिलाड़ियों का हमेशा करेंगे समर्थन

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 08:35 PM (IST)

गुरुग्राम : भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने सोमवार को तीसरे टी20 ब्लाइंड विश्व कप का उद्घाटन करते हुए अपनी पूरी क्षमता के साथ ब्लाइंड क्रिकेट के समर्थन करने की कसम खाई है। टूर्नामेंट के ब्रैंड एंबेसडर युवराज ने कहा, 'जब भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट संघ (कैबी) ने पहली बार मुझसे संपर्क किया तो मेरे दिमाग में पहला विचार आया कि जब मैं अपने खेल के दिनों में सिर्फ आधा जागता था, तब भी मैं गेंद का सामना करने की हिम्मत नहीं करता था, फिर ये क्रिकेटर कैसे कर लेते हैं? वे असल जिंदगी के हीरो हैं।' 

उन्होंने कहा, ' मैं इनके बीच आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर के रूप में मैं अधिक से अधिक कॉरपोरेट, सरकारों और मीडिया घरानों से अनुरोध करता हूं कि वे आगे आकर इन जुनूनी क्रिकेटरों का समर्थन करें। मैं ब्लाइंड क्रिकेट का समर्थन करने के लिए जो कुछ भी मेरी क्षमता में है वह करने की प्रतिज्ञा लेता हूं। भाग लेने वाली सभी टीमों के साथ मेरी शुभकामनाएं।' ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में हरियाणा सरकार के युवा मामले और खेल मंत्री संदीप सिंह, विश्व द्दष्टिबाधित क्रिकेट लिमिटेड के महासचिव रेमंड मोक्सली और रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम, कर्नाटक के अध्यक्ष स्वामी निर्भयानंदा सरस्वती मौजूद रहे। 

PunjabKesari

खेल मंत्री संदीप सिंह ने भी जताई खुशी
भारत में आयोजित इस 11 दिवसीय टूर्नामेंट में मेजबान भारत, ऑस्ट्रेलिया, बंगलादेश, पाकिस्तान, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका सहित कुल सात टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत अजय रेड्डी की कप्तानी में फरीदाबाद के स्लेज हैमर मैदान पर मंगलवार को नेपाल के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। हरियाणा के युवा मामले और खेल मंत्री संदीप सिंह ने इस अवसर पर कहा, 'तीसरे ब्लाइंड टी20 विश्व कप के उद्घाटन के अवसर पर आज यहां उपस्थित होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। हम सभी अंतरराष्ट्रीय टीमों का स्वागत करते हैं और भारत में उनके प्रवास को एक सुखद अनुभव बनाने का वादा करते हैं। हम एक राज्य के रूप में दिव्यांग और विशेष रूप से सक्षम खिलाड़ियों दोनों का समर्थन करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।' 

कैबी के अध्यक्ष डॉ. महंतेश जी किवादसन्नवर ने कहा, ‘‘मुझे यह कहने में संकोच नहीं होगा कि महामारी के दौरान कभी-कभी हमें यह महसूस होता था कि अंधेरा हम पर दोगुना हो गया है। अंत में हम वही कर रहे हैं जो हम सबसे अच्छा करते हैं और वह है द्दष्टिबाधितों के लिये क्रिकेट का आयोजन। मैं कैबी की ओर से माननीय केंद्रीय मंत्रियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने अत्यंत व्यस्त कार्यक्रम से कीमती समय निकालकर हमें प्रोत्साहित करने और समर्थन देने के लिये समय निकाला। साथ ही युवराज सिंह को भी दिल से शुक्रिया। उन्होंने हमें दिखाया है कि उनका दिल उनके मारे गये छक्कों से भी बड़ा है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News