युवराज ने पत्नी Hazel Keech के बर्थडे पर शेयर की स्पैशल पोस्ट, देखें
punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 06:21 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने पत्नी हेजल कीच के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। युवराज ने लिखा- ओरी की मम्मी के रूप में आपका पहला जन्मदिन मेरे लिए भी उतना ही खास दिन है! मुझे यकीन है कि ओरियन आपसे और बेहतर मां के लिए नहीं बोलेगा? जन्मदिन मुबारक हो हेजल कीच। ओरी और डैडी दोनों ही आपसे बहुत प्यार करते हैं।
Hazey your first birthday as Ori ki mummy is an equally special day for me as well! 🎉 I’m sure Orion couldn’t have asked for a better mother 👩 Happy birthday @hazelkeech 🤗 🎂 Both Ori and daddy love you very much ❤️ pic.twitter.com/zRpkYsyzfO
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 28, 2023
ऐसे आगे बढ़ी लव स्टोरी
हेजल को फैंस सलमान खान की सुपरहिट मूवी बॉडीगार्ड में किए गए एक रोल के लिए जानते हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि युवराज और हेजल की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी। दरअसल युवराज हेजल को डेट करना चाहते थे लेकिन हेजल शुरू में उनसे दूर रहने की कोशिश करती थी। वह युवराज का फोन नहीं उठाती थी। एक दिन गुस्से में युवराज ने उनका मोबाइल नंबर डिलीट कर दिया। बाद में वह दोनों एक पार्टी में मिले। तब हेजल को लगा कि युवराज सचमुच उन्हें पसंद करते हैं। 2014 में उनकी दोस्ती और गाढ़ी हो गई। 2015 में सगाई कर ली और फिर शादी।