ब्रॉड की उपलब्धि पर गद्दगद्द हुए युवराज, फैंस से बोले- अब मजाक न बनाना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। ब्रॉड बीते दिनों ही विंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। युवराज ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से एक विशेष अनुरोध किया कि वे डरबन में 2007 के आईसीसी वल्र्ड टी 20 में बाद के गेंदबाजी पर छक्के लगाकर ब्रॉड का मजाक न उड़ाएं।
 उन्होंने लिखा-मुझे यकीन है कि हर बार मैं जब स्टुअर्ट ब्रॉड के बारे में कुछ लिखता हूं, लोग सोचते हैं कि यह उन 6 छक्कों से संबंधित होगा। आज मैं अपने सभी प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि उन्होंने जो हासिल किया है, उसकी सराहना करें!
500 टेस्ट विकेट कोई मजाक नहीं है। यह कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ होता है। ब्रॉडी आप एक किंवदंती हैं! सलाम।

बता दें कि साउथेम्प्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ब्रॉड को मौका नहीं दिया गया था। इससे गुस्साए ब्रॉड ने नैशनल टीवी पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। ब्रॉड ने चयनकर्ता ने अपना चुनाव न करने का कारण पूछ लिया था। इसके बाद ब्रॉड वापस आए और दो टेस्ट मैचों में 16 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज रिकॉर्ड अपने नाम किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News