युजी चहल का धमाका, 5 मेडन, 5 विकेट, इस टीम की बजा दी बैंड
punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 09:25 PM (IST)
खेल डैस्क : भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने नार्थम्पटनशर के लिए शानदार पदार्पण करते हुए बुधवार को यहां वनडे कप में पूर्व काउंटी टीम केंट स्पिटफायर्स पर मिली 9 विकेट की जीत के दौरान पांच विकेट झटके। चहल के नार्थम्पटनशर के साथ करार की घोषणा उनके पदार्पण से महज एक घंटे पहले की गई। भारत की टी20 विश्व कप जीत में विजयी क्रम का हिस्सा रहे चहल ने केंट के बल्लेबाजी लाइन अप को झकझोर दिया और अपने 10 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट झटके जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम 35.1 ओवर में 82 रन पर सिमट गई।
In a spin. 😵💫
— Northamptonshire Steelbacks (@NorthantsCCC) August 14, 2024
A brilliant first showing from @yuzi_chahal. 🤩 pic.twitter.com/ctJP12JoSi
चहल ने जेडिन डेनली (22), एकांश सिंह (10), ग्रांट स्टेवार्ट (01), बेयर्स स्वानेपोएल (01) और नाथन गिलक्रिस्ट (06) के विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने 14 ओवर में 1 विकेट खोकर 86 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का अंतिम मैच खेल रहे नार्थम्पटनशर ने सत्र की पहली जीत दर्ज की। इससे पहले उसने 6 मुकाबले गंवा दिए थे। टीम 9 टीम की ग्रुप ए तालिका में 8वें स्थान पर रहीं और क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। वह वनडे कप के अलावा ‘काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन टू' में बचे हुए 5 मैच भी खेलेंगे।
34 साल के चहल ने अभी तक भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और दोनों ही प्रारूपों में 217 विकेट झटके हैं। नार्थम्पटनशर ने अपनी वेबसाइट पर चहल के टीम से जुड़ने की घोषणा की। नार्थम्पटनशर ने एक बयान में कहा कि नार्थम्पटनशर काउंटी क्रिकेट क्लब को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल केंट में अंतिम वनडे कप मैच और बचे हुए 5 काउंटी चैम्पियनशिप मुकाबलों के लिए क्लब से जुड़ेंगे। नार्थम्पटनशर इस समय 8 टीम के काउंटी डिवीजन 2 तालिका में 7 ड्रा और 2 हार से 7वें स्थान पर है।