ज्वेरेव, जोकोविच और मेदवेदेव एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 11:31 AM (IST)

तूरिन : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, दूसरे नंबर के दानिल मेदवेदेव के बाद तीसरी रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव भी एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। 

शीर्ष आठ खिलाड़ियों के बीच सत्र के आखिरी टूर्नामेंट में ज्वेरेव ने हुबर्ट हुरकाज को 6.2, 6.4 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। अब उनका सामना जोकोविच से होगा जो दूसरे ग्रुप में शीर्ष पर रहे। वहीं मेदवेदेव का सामना आंद्रे रूबलेव और कास्पर रूड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। 

ज्वेरेव इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन और अमरीकी ओपन में जोकोविच से हार चुके हैं लेकिन टोक्यो ओलंपिक में उन्हें हराया और बाद में स्वर्ण पदक जीता। मेदवेदेव ने एक अन्य मैच में जानिक सिनेर को 6.0, 6.7, 7.8 से हराया। ज्वेरेव की जीत के बाद हालांकि यह मैच औपचारिकता मात्र था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News