नीरज चोपड़ा, विकास कृष्णन ने ओलंपिक स्थगित करने को सही ठहराया, कहा कोविड 19 पर रहे फोकस

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 01:31 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) ओलंपिक में पदार्पण के लिये अब उन्हें एक साल और इंतजार करना होगा लेकिन भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का मानना है कि इस समय इंसानियत का तकाजा है कि किसी और बात की बजाय कोविड 19 पर फोकस रखा जाये ।
चोपड़ा ने इस महीने की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका में एथलेटिक्स सेंट्रल नार्थ ईस्ट मीटिंग लीग के जरिये ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था । वह कोहनी की चोट के बाद सर्किट पर वापसी कर रहे हैं ।
राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल चैम्पियन ने एक बयान में कहा ,‘‘ इन हालात में खिलाड़ियों के लिये यह अच्छा और अपेक्षित फैसला है ।इस समय ओलंपिक जश्न मनाने के हालात नहीं है ।इसे सकारात्मक लेना होगा कि हमें तैयारी के लिये एक साल और मिल गया ।’’
दो बार के ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्णन ने कहा ,‘‘ आखिर में मानवता सबसे ऊपर है ।मुझे खुशी है कि कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया ।’’
राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल चैम्पियन विकास ने कहा ,‘‘इससे हमारी तैयारी पर असर पड़ेगा लेकिन मैं ओलंपिक स्वर्ण जीतने के लिये बेहतर तैयारी कर सकूंगा ।’’
इससे पहले कल एम सी मेरीकोम और साइना नेहवाल जैसे शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों ने भी आईओसी के फैसले का स्वागत किया था ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News