ओलंपिक स्थगित होने से निराश हूं, पता नहीं अगले साल क्या होगा : भावना जाट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 04:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) भारत में अधिकांश खिलाड़ी कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलंपिक स्थगित करने को अभ्यास के लिये अधिक समय मिलने के रूप में देख रहे हैं लेकिन पैदल चाल खिलाड़ी भावना जाट को लगता है कि यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि अगले साल भी खेल हो सकेंगे ।

फरवरी में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अप्रत्याशित जीत दर्ज करके ओलंपिक 20 किलोमीटर पैदल चाल के लिये क्वालीफाई करने वाली भावना का मानना है कि महामारी के कारण भविष्य अभी अनिश्चित ही लग रहा है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ ओलंपिक स्थगित होने से मैं निराश हूं क्योंकि मैं अच्छी तैयारी कर रही थी और फार्म में थी । मार्च में जापान में एशियाई चैम्पियनशिप होनी थी जो स्थगित हो गई ।’’
भावना ने कहा ,‘‘ अभी यह तय नहीं है कि खेल कब बहाल हो सकेगा । इस साल का सत्र तो खत्म ही लग रहा है । यह शुक्र है कि मैं पहले ही ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी हूं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ पता नहीं अगले साल क्या होगा । मुझे शून्य से शुरूआत करनी होगी । पता नहीं ओलंपिक अगले साल भी होंगे या नहीं ।’’
वह इस समय बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र पर है जहां महिला और पुरूष हॉकी टीमें भी हैं ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News