सफलता के लिये दर्शकों के साथ जुड़ने के नये तरीके ढूंढने होंगे: विश्व एथलेटिक्स उपाध्यक्ष

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 07:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) विश्व एथलेटिक्स के उपाध्यक्ष ज्योफ गार्डनर ने शनिवार को कहा कि युवा प्रशंसकों को टूर्नामेंट पेश करने के नये तरीके ढूंढना खेल की सफलता में अहम भूमिका अदा करेगा।

गार्डनर ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स महासंघ (एसएएएफ), ओसनिया एथलेटिक्स संघ और यूरोप एथलेटिक्स के साथ मिलकर ‘आधुनिक युग में उद्घोषक एवं इवेंट प्रस्तुति प्रबंधक’ के लिये आयोजित दो दिवसीय सेमीनार के समापन दिवस पर यह बात कही।

गार्डनर ने एएफआई की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ हमें प्रशंसकों और दर्शकों की बदलती हुई मांग को ध्यान में रखते हुए नयी चीजों के संबंध में उठाये गये कदमों को स्वीकार करना होगा। यह टूर्नामेंट को प्रस्तुत करने और युवा प्रशंसकों और दर्शकों के साथ जुड़ने के नये तरीके ढूंढने संबंध है। यह हमारे खेल की सफलता के लिये अहम होगा। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News