साइ ने जूनियर टॉप्स योजना के लिए 12 खेलों में 258 खिलाड़ियों की सूची तैयारी की

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 08:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बुधवार को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना डेवलपमेंटल ग्रुप के अंतर्गत 12 खेलों में 258 खिलाड़ियों की सूची तैयार की। इस योजना को जूनियर टॉप्स योजना के रूप में भी जाना जाता है।


इस योजना के तहत चुने गए प्रत्येक खिलाड़ी को हर महीने 25 हजार रुपये की राशि दी जाती है।


इस योजना के तहत एथलेटिक्स में 16, तीरंदाजी में 34, बैडमिंटन में 27, साइकिलिंग में चार, टेबल टेनिस में सात, निशानेबाजी में 70, तैराकी में 14, जूडो में11, मुक्केबाजी में 36, भारोत्तोलन में 16, रोइंग में पांच और कुश्ती में 18 खिलाड़ियों को चुना गया है।


साइ के मिशन ओलंपिक सेल ने इन खिलाड़ियों की सूची तैयार की है। इनमें वे 85 खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्हें कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन से पहले चुना गया था। इन खिलाड़ियों को 2024 और 2028 ओलंपिक के लिए तराशा जाएगा।


साइ ने बयान में कहा कि प्रभावी निगरानी प्रक्रिया तैयार करने के बाद खिलाड़ियों को औपचारिक रूस से विकासशील समूह में शामिल किया जाएगा।


साइ ने अपनी समीक्षा बैठक में साथ ही फैसला किया कि अगले चार साल में व्यक्तिगत खिलाड़ियों के लिए प्रदर्शन मापदंड तैयार किए जाएंगे। इन्हें सभी संबंधित हितधारकों के साथ मिलकर तय किया जाएगा जिसमें खिलाड़ी, कोच, हाई परफोर्मेंस निदेशक/मुख्य राष्ट्रीय कोच शामिल हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News