कप्तान के पास वाइड और फुलटॉस नो बॉल के रिव्यू का विकल्प होना चाहिए: कोहली

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 09:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, अक्टूबर (भाषा) भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंटों में अगर वाइड और फुलटॉस नो बॉल गेंद के रिव्यू (अंपायर के फैसले की समीक्षा) का विकल्प होगा तो अच्छा रहेगा।

खेल परिधान बनाने वाली कंपनी प्यूमा के इंस्टाग्राम लाइव चैट की मेजबानी करते हुए रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के कप्तान ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर टीम के अंदर चर्चा की है क्योंकि इससे काफी असर पड़ता है।

कोहली ने लोकश राहुल के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ एक कप्तान के तौर पर कहूं तो मेरे पास वाइड या कमर से ऊपर फुलटॉस गेंद के रिव्यू का विकल्प होना चाहिये। कई बार ये फैसले गलत हो सकते है।’’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ हमने देखा है कि आईपीएल और दूसरे बड़े टी20 टूर्नामेंटों में भी ये चीजें काफी मायने रखती है।’’
राहुल ने भी कोहली के बयान का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘ अगर ऐसा नियम आता है, तो यह बहुत अच्छा है। आप एक टीम को दो रिव्यू दे सकते हैं और कह सकते हैं कि आप इसका उपयोग किसी भी निर्णय के खिलाफ कर सकते हैं।’’
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ने यह भी कहा ‘‘अगर कोई बल्लेबाज 100 मीटर से बड़ा छक्का लगाता है तो उसे अतिरिक्त रन दिये जाने चाहिये।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News