निशानेबाज दिव्यांश पंवार कोरोना पॉजिटिव, घर पर पृथकवास में

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 10:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) दुनिया के नंबर एक दस मीटर एयर राइफल निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं । भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बुधवार को यह जानकारी दी ।
पंवार भारत के लिये ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं ।फिलहाल उनमें कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं और वह घर पर पृथकवास में है ।

पंवार कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर चल रहे राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं ।
साइ ने एक बयान में कहा ,‘‘ निशानेबाज और सहयोगी स्टाफ एक सप्ताह के दीवाली ब्रेक पर थे और 18 नवंबर को शिविर में लौटे । वे सात दिन पृथकवास में थे और छठे दिन सभी की कोरोना जांच कराई गई जिसमें पंवार पॉजिटिव पाये गए ।’’
इसमें कहा गया ,‘‘ उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है । साइ और एनएसएफ की ओर से पूरा सहयोग दिया जा रहा है ।’’
निशानेबाजों का शिविर 15 अक्टूबर से 14 दिसंबर तक चलेगा ।

शिविर में 32 निशानेबाज (18 पुरूष और 14 महिला) , आठ कोच, तीन विदेशी कोच और दो सहयोगी स्टाफ भाग ले रहे हैं ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News