चार जून से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में शुरू होगा टीएनपीएल

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 09:15 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने बुधवार को घोषणा की कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) का पांचवां टूर्नामेंट चार जून से खेला जाएगा।

टीएनसीए ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में टूर्नामेंट के आयोजन को स्वीकृति दे दी है।


टीएनसीए के सचिव आरएस रामास्वामी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘टीएनसीए को यह घोषणा करते हुए खुशी है कि बीसीसीआई ने टीएनपीएल 2021 टूर्नामेंट के आयोजन को स्वीकृति दे दी है। तमिलनाडु सरकार से जरूरी स्वीकृतियां लेने के बाद टूर्नामेंट चार जून से तिरुनेलवेली में शुरू होगा और फाइनल चार जुलाई को सलेम में खेला जाएगा।’’



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News