भारत की अंडर-17 मैत्री मैच में कतर पर शानदार जीत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 10:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) भारत की अंडर-17 पुरुष टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को दोहा में एस्पायर अकादमी में दो मैत्री मैचों के दूसरे मैच में मेजबान कतर को 3-0 से हराया।


भारत ने इस साल के अंत में होने वाले एएफसी अंडर-17 एशियाई कप के अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई किया है और ये मैच उसी टूर्नामेंट की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित किए गए थे।


भारत की तरफ से रिकी मीतेई (10वें मिनट), शास्वत पवार (34वें) और कप्तान कोराउ सिंह थिंगुजाम (90+2) ने गोल किये।


कतर ने शनिवार को पहला मैच 3-1 से जीता था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News