दिग्गज मुक्केबाज रॉय जोन्स ने मनदीप जांगड़ा को अनुबंधित किया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 08:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) भारतीय मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा को अगले तीन साल पेशेवर सर्किट पर मुकाबले करने के लिए दिग्गज मुक्केबाज रॉय जोन्स ने अनुबंधित किया है।


मनदीप देश के पहले मुक्केबाज हैं जो इस दिग्गज अमेरिकी के साथ जुड़े हैं।


राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता 29 साल के मनदीप 2020 में पेशेवर मुक्केबाज बने थे और उन्होंने अब तक अपने तीनों मुकाबले जीते हैं।

अमेरिका के विसकोनसिन के मिलवॉकी में स्थानीय मुक्केबाज रेयान रेबार के साथ एक अप्रैल को मनदीप का अगला मुकाबला होगा। रेयान ने भी अब तक अपने तीनों मैच जीते हैं।


अर्जुन पुरस्कार विजेता मनदीप ने पिछले साल मार्च में फ्लोरिडा के प्लांट सिटी में अमेरिका के ब्रेंडन सेंडोवेल को हराया था। रेयान के खिलाफ मनदीप का मुकाबला उनका चौथा पेशेवर मुकाबला होगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News