PBKS vs RR : हरप्रीत बराड़ ने POTM किया पत्नी को समर्पित, बोले- पोंटिंग सर ने मदद की

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 08:25 PM (IST)

खेल डैस्क : पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा और शशांक सिंह की पारियों की बदौलत जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 219 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान ने धमाकेदार शुरूआत की। पावरप्ले में ही टीम का स्कोर 87 रन था। लेकिन इसके बाद हरप्रीत बराड़ आए और जायसवाल, सूर्यवंशी और रियान पराग के बड़े विकेट लिए और राजस्थान को लक्ष्य हासिल करने से रोक दिया। अपनी इस परफार्मेंस के  लिए हरप्रीत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

हरप्रीत ने मैच के बाद कहा कि मैं वाकई बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं यह पुरस्कार अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहूंगा क्योंकि शादी के बाद यह मेरा पहला पुरस्कार है। हम बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी अभ्यास करते हैं, पोंटिंग सर ने हमें बताया है कि बाएं हाथ का गेंदबाज बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट कर सकता है। मैंने इस पर काम किया है, मुझे पता था कि वे मेरे पीछे आएंगे लेकिन मैंने अपनी ताकत के अनुसार गेंदबाजी की। जिस तरह से विकेट खेल रहा था और वे बल्लेबाजी कर रहे थे, योजना यह थी कि बाउंड्री न दी जाए या उन्हें आसान गेंदें न दी जाएं। 

 

हरप्रीत ने कहा कि मैं लंबे समय से सुनील (जोशी) सर के साथ हूं, मैंने बहुत कुछ सीखा है, उन्होंने मुझे सिखाया है कि क्रीज का उपयोग कैसे करना है, बल्लेबाज और विकेट को कैसे पढ़ना है। चहल के आने के बाद मुझे लगा कि उनके साथ गेंदबाजी करना आसान होगा, मुझे शुरुआत में मौका नहीं मिला लेकिन क्रिकेट एक मजेदार खेल है, मैंने हमेशा सोचा कि एक बार मुझे मौका मिलने पर मैं इसे लपक लूंगा।

वहीं, हरप्रीत की परफार्मेंस देखने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह नेट्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वह अपने लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता है, वह इस अवसर के लिए भूखा था और आज मुझे लगता है कि उसने कदम बढ़ाया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उसे बधाई और उसकी मानसिकता पूरे समय जबरदस्त रही। 


पंजाब प्लेऑफ के करीब
पंजाब किंग्स ने उक्त मुकाबला जीतने के साथ ही अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। अब उनके 12 मैचों में 8 जीत के साथ 17 अंक हो गए हैं। वहीं, बेंगलुरु भी 12 मैचों में 8 जीत के साथ 17 अंक हासिल कर चुकी है लेकिन वह पंजाब से बेहतर नेट रन रेट के कारण टॉप पर बनी हुई है। वहीं, तीसरे नंबर पर गुजरात तो चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस बनी हुई है। बता दें कि कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News