गोमती मारीमुथु ने डोपिंग प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट का दरवाजा खटखटाया

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 08:42 PM (IST)

चेन्नई, दो अगस्त (भाषा) भारतीय एथलीट गोमती मारीमुथु ने डोप परीक्षण में विफल होने के बाद हुई चार साल के प्रतिबंध की सजा को खेल पंचाट (सीएएस) में चुनौती दी है।

गोमती ने दोहा एशियाई चैम्पियनशिप 2019 के 800 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। उनके ‘बी’ नमूने की जांच में भी प्रतिबंधित ‘एनाबोलिक स्टेरॉयड नैंड्रोलोन’ पाये जाने के बाद खेल पंचाट ने पदक वापस लेने के साथ उन पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया था।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ नियमों के मुताबिक खेल पंचाट में अपील दायर की गई है। हमने चार साल के प्रतिबंध और मुझ पर लगाए गए 1,000 ब्रिटिश पाउंड के जुर्माने के खिलाफ अपील की है।’’
नियमों के मुताबिक सजा सुनाये जाने की प्राप्ति के 30 दिनों के अंदर अपील दायर की जा सकती है।

तमिलनाडु की इस एथलीट को अप्रैल में कतर में 2019 एशियाई ट्रैक चैंपियनशिप में एनाबॉलिक स्टेरॉयड नैंड्रोलोन के लिए पॉजिटिव पाया गया था।

उनके ए नमूने पिछले साल मई में पॉजिटिव पाया गया था। जिसके मुताबिक उन पर यह प्रतिबंध मई 2023 तक लागू रहेगा।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News