एशियाई ऑनलाइन शतरंज: भारतीय टीम तीन दौर के बाद छठे स्थान पर

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 08:53 PM (IST)

चेन्नई, 10 अक्टूबर (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष टीम शनिवार को ‘एशियाई ऑनलाइन नेशंस’ शतरंज टूर्नामेंट के तीन दौर के बाद छठे स्थान पर है।
पहले दिन के तीन दौर के खेल के बाद फिलीपींस छह मैच अंक (11 गेम अंक) के साथ शीर्ष पर है, उसके बाद मंगोलिया और कजाकिस्तान है जिनके नाम भी छह मैच अंक है लेकिन दोनों के गेम अंक 10.5 है।

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पर 4-0 की जीत के साथ शानदार शुरूआत की। सूर्यशेखर गंगुली की अगुवाई वाली टीम को हालांकि किर्गिस्तान ने 2-2 की ड्रा पर रोक कर झटका दिया। भारत ने इसके बाद इराक को भी 4-0 से हराया।

किर्गिस्तान के खिलाफ बी अधिबान और एसपी सेतुरमन को हार का सामना करना पड़ा जबकि गांगुली और के शशिकरण अपने मुकाबले जीतने में सफल रहे।

भारत को ओलंपियाड में स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और विदित गुजराजी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे है।

महिलाओं के मुकाबले रविवार से शुरू होंगे जिसमें भारत को शीर्ष वरीयता दी गयी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News