हजारे ट्रॉफी : उत्तराखंड ने प्लेट वर्ग में मणिपुर को हराया

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 06:22 PM (IST)

चेन्नई, 23 फरवरी (भाषा) सलामी बल्लेबाज जय बिस्टा के 61 गेंद में 71 रन की मदद से उत्तराखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में मंगलवार को मणिपुर को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की ।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई मणिपुर ने नौ विकेट पर 148 रन बनाये । जवाब में बिस्टा की शानदार पारी के दम पर उत्तराखंड ने एकतरफा जीत दर्ज की।बिस्टा ने रविवार को मेघालय के खिलाफ भी 141 रन बनाये थे ।
अन्य मैचों में असम ने अरूणाचल प्रदेश को पांच विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की । वहीं मिजोरम को नगालैंड ने 29 रन से हराया ।
मेघालय ने सिक्किम को 88 रन से हराया । मेघालय के अब चार अंक है जबकि सिक्किम की टीम खाता नहीं खोल सकी है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News