स्क्वाश विश्व कप में जोशना भारतीय चुनौती की करेंगी अगुवाई

punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 06:15 PM (IST)

चेन्नई, 22 मई (भाषा)  सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा 13 से 17 जून तक यहां होने वाले स्क्वाश विश्व कप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे।


भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ (एसएफआरआई) ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल और ‘इंडियन स्क्वाश एंड ट्रायथलॉन अकादमी’ में होगा।

टूर्नामेंट में नौ देश भाग लेंगे। इसमें मेजबान भारत के अलावा हांगकांग, चीन, जापान, मलेशिया, मिस्र, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और कोलंबिया शामिल है।


भारत में विश्व कप का पिछला सत्र भी 2011 में चेन्नई में आयोजित किया गया था।


एसएफआरआई के मानद आजीवन अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि चेन्नई एक बार फिर 13 से 17 जून तक प्रतिष्ठित एसडीएटी-डब्ल्यूएसएफ स्क्वाश विश्व कप की मेजबानी करेगा।


यह टूर्नामेंट का चौथा सत्र होगा। इस बार टूर्नामेंट में लैंगिक समानता और अंक प्रणाली में सुधार किया गया है। पिछले सत्रों में हर टीम में दो पुरुषों और एक महिला के मुकाबले इस बार दो पुरुष और दो महिला खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे।


प्रत्येक मैच ‘बेस्ट ऑफ फाइव गेम्स’ के प्रारूप में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज राउंड रॉबिन पूल चरण के साथ होगा और फिर नॉकआउट चरण के मुकाबले होंगे।

घोषाल, अभय सिंह, जोशना और तन्वी खन्ना भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।


तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए रामचंद्रन को डेढ़ करोड़ रुपये का चेक सौंपा और कहा कि एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल के सेंट्रल एट्रियम को खेल के अनुकूल बनाया जा सकेगा, जहां दर्शक भी इसका लुत्फ उठा सकेंगे।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News