टीम में किसी भी परिस्थिति में जीत दर्ज करने का आत्मविश्वास है: कृणाल

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 12:03 AM (IST)

लखनऊ, 20 मई (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को बेहद ही रोमांचक मैच में एक रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाले लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान कृणाल पंड्या ने कहा कि उनकी टीम में किसी भी परिस्थिति से जीत दर्ज करने का आत्मविश्वास है।

लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 176 रन बनाने के बाद रिंकू सिंह की 33 गेंद में नाबाद 67 रन की पारी के बावजूद केकेआर की पारी को सात विकेट पर 175 रन पर रोक दिया।


मैच के बाद पुरस्कार समारोह कृणाल ने कहा, ‘‘ इस जीत से बहुत खुश हू। हमने कभी हार नहीं मानी थी। एक समय वे एक विकेट पर 61 रन के साथ अच्छी स्थिति में थे लेकिन हमें पता था कि दो-तीन कड़े ओवरों से मैच का रूख बदल सकता है। इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी।’’

रिंकू सिंह की आक्रामक पारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ इस सत्र में रिंकू विशेष खिलाड़ी रहे है। आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते है। वह  बहुत खास बल्लेबाज है। हम आखिरी ओवरों में एक बार में एक गेंद की बारे में सोच रहे थे।’’

लखनऊ को पिछले मैच में आखिरी ओवर में मोहसिन खान ने यादगार जीत दिलाई थी लेकिन कृणाल ने इस बार यश ठाकुर पर भरोसा किया इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मोहसिन पिछले मैच में बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी। मैंने अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनी और मोहसिन की जगह यश को गेंद थी। यश ने अपने शुरुआती दो ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की थी।’’



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News