आईएसएल रैफरियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के दोषी फोलेर चार मैचों के लिये निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 09:11 PM (IST)

कोलकाता, तीन फरवरी (भाषा) ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के कोच रॉबी फोलेर को इंडियन सुपर लीग में भारतीय रैफरियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने पर चार मैचों के लिये निलंबित कर दिया जबकि इस ब्रिटिश कोच ने कहा कि उन्होंने नस्लीय टिप्पणी नहीं की ।
सीनियर वकील उषानाथ बनर्जी की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की अनुशासन मिति ने फोलेर को यह सजा सुनाई ।फोलेर ने कहा था कि उन्हें पता नहीं कि रैफरी अंग्रेजो के खिलाफ हैं या ईस्ट बंगाल के खिलाफ ।

अनुशासन समिति ने कहा ,‘‘ फोलेर की इस टिप्प्णी से भारत में रैफरियों की गरिमा, साख और छवि को ठेस पहुंची है ।’’
समिति ने उनसे यह बताने को कहा कि उनके बयान का क्या मतलब था ।
समिति के अनुसार फोलेर ने जवाब नहीं दिया और कहा कि उन्होंने कोई नस्लीय या दुर्भावना से ग्रसित टिप्पणी नहीं की है ।

लिवरपूल के इस महान खिलाड़ी ने एफसी गोवा के खिलाफ 29 जनवरी को ईस्ट बंगाल के 1 . 1 से ड्रॅा रहे मैच के बाद यह टिप्पणी की थी ।
ईस्ट बंगाल ने दिन में फोलेर का बचाव करते हुए इससे इनकार किया था कि उन पर कथित नस्लीय टिप्पणियों का आरोप लगाया गया है ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News