दो मालिक चाहते हैं IPL नीलामी इंग्लैंड में हो, बाकी सदस्यों ने प्रस्ताव ठुकराया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 08:18 PM (IST)

नई दिल्लीः आईपीएल की दो टीमों के मालिकों ने आज इस टी20 टूर्नामेंट के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी इंग्लैंड में करवाने का सुझाव रखा लेकिन मुंबई में बीसीसीआई के साथ बैठक के दौरान अधिकतर फ्रेंचाइजी ने इसे नामंजूर कर दिया। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘हां, इस पर चर्चा हुई कि क्या इस साल की नीलामी विदेशों में की जाए। दो फ्रेंचाइजी मालिकों ने इंग्लैंड का नाम सुझाया क्योंकि यह बड़ी नीलामी होगी और अधिकतर खिलाड़ी सूची में शामिल होंगे। हालांकि अधिकतर सदस्यों ने नीलामी भारत में ही करवाने को कहा। ’’

राजस्थान रायल्स ने रिटेन करने की नीति और ‘राइट टू मैच’ की नीति को समाप्त करने का सुझाव दिया जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने केवल दो खिलाडिय़ों को ही रिटेन करने की सलाह दी। अधिकतर अन्य टीमें तीन से पांच खिलाडिय़ों (रिटेन और राइट टू मैच सहित) को इस सूची में चाहते थे। इसके अलावा वे खिलाडिय़ों को खरीदने में खर्च की जाने वाली कुल धनराशि 60 करोड़ से 75 करोड़ रूपये करने के पक्षधर थे। लंबे समय बाद यह पहला अवसर था जबकि अधिकतर मालिक आईपीएल संचालन परिषद के सदस्यों के साथ लंच पर चर्चा के लिये उपस्थित हुए।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News