न्यूजीलैंड के लिये खेलने की अभी भी काफी प्रेरणा है, फर्ग्युसन ने खिलाड़ियों के अनुबंध छोड़ने पर कहा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 07:13 PM (IST)

अहमदाबाद, 31 जनवरी (भाषा) अपने कई साथी खिलाड़ियों द्वारा लुभावनी टी20 लीग खेलने के लिये केंद्रीय करार छोड़ने के बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने कहा कि अभी भी विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में देश के लिये खेलने की काफी प्रेरणा है ।
न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गुप्टिल और जिम्मी नीशाम ने पिछले साल अपने केंद्रीय अनुबंध छोड़ दिये ताकि दुनिया भर में टी20 लीग खेल सकें ।
यह पूछने पर कि क्या इससे न्यूजीलैंड में टी20 क्रिकेट पर असर पड़ेगा, फर्ग्युसन ने कहा ,‘‘ मेरे पास इसका जवाब नहीं है । लेकिन आपको उन खिलाड़ियों को समझना होगा जो कैरियर के आखिरी पड़ाव पर हैं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन मुझे पता है कि वे अभी भी न्यूजीलैंड के लिये खेलना चाहते हैं । इसके लिये संतुलन बनाने की जरूरत है । मेरे से ऊपर बैठे लोग इस पर काम करेंगे । एक खिलाड़ी के नजरिये से देखें तो हमें न्यूजीलैंड के लिये खेलना पसंद है ।’
उन्होंने कहा ,‘‘ हर बच्चे का सपना होता है कि वह देश के लिये खेले । देश के लिये खेलने की प्रेरणा कम नहीं है ।’’
पिछले साल आईपीएल में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के लिये खेलने वाले फर्ग्युसन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ पहले ही दिन से मैं उनका काफी सम्मान करता हूं । वह केन विलियमसन की तरह है जिसके पास हर खिलाड़ी के लिये समय है । वह भारत के लिये अच्छा खेल रहा है और असाधारण कप्तान है ।’’
भारत से वनडे श्रृंखला 3 . 0 से हारने के बाद टी20 श्रृंखला 1 . 1 से बराबरी पर है ।
फर्ग्युसन ने कहा ,‘‘ वनडे श्रृंखला चुनौतीपूर्ण थी । पहले वनडे में हमने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे में दोहरा नहीं सके । तीसरे वनडे में हमने कड़ी टक्कर दी थी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News