गोकुलम केरल बड़ी जीत से क्वार्टर फाइनल में
punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 10:17 AM (IST)

अहमदाबाद, नौ मई (भाषा) गत चैम्पियन गोकुलम केरल एफसी ने मंगलवार को यहां माता रुक्मणी एफसी को 9-0 से करारी शिकस्त देकर इंडियन वूमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना अजेय रिकार्ड बरकरार रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह सुरक्षित की।
गोकुलम की तरफ से नेपाल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सबित्रा भंडारी ने फिर से बेहतरीन प्रदर्शन किया और चार गोल दागे। उन्हें फिर से मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
भंडारी के अलावा ग्रुप-ए के इस मैच में इंदुमति काथिरेसन ने दो जबकि सोरोखैबाम रंजना चानू, डांगमेई ग्रेस और हेमाम शिल्की देवी ने एक-एक गोल किया।
गोकुलम ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया और अपने प्रतिद्वंदी को किसी भी समय वापसी का मौका नहीं दिया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
गोकुलम की तरफ से नेपाल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सबित्रा भंडारी ने फिर से बेहतरीन प्रदर्शन किया और चार गोल दागे। उन्हें फिर से मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
भंडारी के अलावा ग्रुप-ए के इस मैच में इंदुमति काथिरेसन ने दो जबकि सोरोखैबाम रंजना चानू, डांगमेई ग्रेस और हेमाम शिल्की देवी ने एक-एक गोल किया।
गोकुलम ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया और अपने प्रतिद्वंदी को किसी भी समय वापसी का मौका नहीं दिया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।