खेलो इंडिया युवा खेलों 2022 में पदार्पण करेंगे ‘वॉटर स्पोर्ट्स’

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 10:26 PM (IST)

भोपाल, 25 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश में 30 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया युवा खेलों 2022 में ‘वॉटर स्पोर्ट्स’ पदार्पण करेंगे।
भोपाल और महेश्वर (खारगोन) ‘वॉटर स्पोर्ट्स’ स्पर्धाओं की मेजबानी करेंगे।

‘कैनोइंग’, ‘कयाकिंग’ और ‘रोइंग’ राज्य की राजधानी में स्थित एमपी वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में कराया जायेगा।

वहीं ‘वाटर स्लालोम’ महेश्वर में खारगोन में होगी।

मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने खेलो इंडिया युवा खेलों में इन खेलों के शामिल होने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि भोपाल झीलों का शहर है। हमारे पास बेहतरीन बुनियादी ढांचा है। भोपाल में दो झील हैं। हमारे पास बेहतरीन ट्रेनिंग सुविधायें, अंतरराष्ट्रीय कोच हैं और हम खेलो इंडिया की मेजबानी कर रहे हैं इसलिये हमारे लिये यह गर्व की बात है। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News