रमनदीप की हैट्रिक, पंजाब की बड़ौदा पर बड़ी जीत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 06:47 PM (IST)

मुंबई, 15 नवंबर (भाषा) मध्यम गति के गेंदबाज रमनदीप सिंह की हैट्रिक की मदद से पंजाब में विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को यहां बड़ौदा को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।


बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी टीम केवल 20.4 ओवर में 81 रन पर ढेर हो गई। रमनदीप ने चार ओवर में 17 रन देकर पांच जबकि बाएं हाथ के स्पिनर अभिषेक शर्मा ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए।


इसके जवाब में पंजाब ने केवल 12 ओवर में लक्ष्य हासिल करके अपनी दूसरी जीत दर्ज की। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए।


ग्रुप के अन्य मैचों में मध्यप्रदेश में ओडिशा को छह विकेट से जबकि जम्मू कश्मीर ने नागालैंड को 99 रन से हराया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News