मुंबई सिटी एफसी ने रॉयस्टन ग्रिफिथ्स का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ाया

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 05:30 PM (IST)

मुंबई, 17 मई (भाषा) मुंबई सिटी एफसी ने रॉयस्टन ग्रिफिथ्स का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की जिससे ऑस्ट्रेलिया का यह सेंटर बैक 2023-24 सत्र के अंत तक इस फुटबॉल क्लब के साथ जुड़ा रहेगा।


क्लब ने बयान में कहा, ‘‘मुंबई सिटी एफसी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रॉयस्टन ग्रिफिथ्स ने क्लब के साथ एक साल का अनुबंध बढ़ाने के करार पर हस्ताक्षर किए हैं जिससे वह 2023-24 सत्र के अंत तक क्लब के साथ रहेंगे।’’

पैंतीस साल के ग्रिफिथ्स ने पिछले सत्र में मुंबई सिटी एफसी की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी। क्लब ने पिछले सत्र में इंडियन सुपर लीग 2022-23 की विनर्स शील्ड जीती थी। यह शील्ड लीग चरण के बाद शीर्ष पर रहने वाली टीम को दी जाती है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News