DC vs RR : 12 गेंदों में 12 यॉर्कर, तभी वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज है : अक्षर पटेल

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 12:23 AM (IST)

खेल डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में क्रिकेट के तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस कारण वह अक्षर पटेल की कप्तानी में अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। बुधवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को राजस्थान के ऊपर सुपर ओवर में जीत मिली। दिल्ली को यह जीत दिलाने में गेंदबाज मिचेल स्टार्क का बड़ा योगदान रहा। जिन्होंने पहले तो 20वें ओवर में मैच को सुपर ओवर की ओर मोड़ा। उसके बाद सुपर ओवर में राजस्थान को महज 12 रन पर रोक दिया जिससे दिल्ली को केएल राहुल ने आसानी से जीत दिला दी। 


स्टार्क पर भरोसा जताने पर अक्षर पटेल ने कहा कि मुझे लगा कि अगर स्टार्क अच्छा प्रदर्शन कर सके, तो वह हमें खेल में वापस ला सकता है। उसने 20वां ओवर और सुपर ओवर फेंका। इसलिए 12 गेंदों में 12 यॉर्कर फेंकना, यही कारण है कि वह एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज है। पटेल ने कहा कि मुझे लगता है कि जिस तरह की शुरुआत हमें मिली, जिस तरह से पावरप्ले चला, मुझे लगा कि हम और तेजी से बल्लेबाज़ी कर सकते थे, लेकिन टाइमआउट में केएल और पोरेल ने कहा कि विकेट इतना आसान नहीं है। हमें 12वें और 13वें ओवर से गति मिली और फिर हमने अच्छा प्रदर्शन किया और अच्छा स्कोर बनाया। विकेट थोड़ा चिपचिपा था और नए बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे। 

 

 

यह भी पढ़ें:-   क्रिकेट रिकॉर्ड : जैन नकवी ने 26 गेंदों में जड़ा शतक, 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के

 

 

यह भी पढ़ें:-  4,4, 6,4, 4 : दिल्ली के बल्लेबाज ने धोनी का पुराना गेंदबाज पीटा, देखें वीडियो

 

 

यह भी पढ़ें:-  मुंबई के खिलाफ हीरो, राजस्थान के खिलाफ जीरो, करुण नायर बुरी किस्मत के लपेटे में
 

 


राजस्थान के पावरप्ले में अच्छे स्कोर पर अक्षर ने कहा कि जब विपक्षी टीम रन बनाती है तो आप पैनिक ओवर की ओर बढ़ने लगते हैं, लेकिन हमने टाइमआउट लिया और मैंने कहा कि यही वह समय है जब खेल शुरू होगा। उनके लिए बाउंड्री मारना आसान नहीं होगा, इसलिए हमें अपना भरोसा बनाए रखना होगा और विकेट लेने की कोशिश करनी होगी। जब सेट बल्लेबाज आउट हो जाते हैं, कुछ विकेट गिर जाते हैं, तो नए बल्लेबाज घबरा जाते हैं और सोचते हैं कि उन्हें तेजी से रन बनाने की जरूरत है और उनके साथ यही हुआ। अपने प्रदर्शन पर अक्षर ने कहा कि इस साल, मैं जिस तरह से गेंदबाजी करना चाहता था, मैं नहीं कर पाया। लेकिन जब आपकी टीम जीत रही होती है तो आप ज्यादा आत्मविश्वास महसूस करते हैं। 


अंक तालिका : दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर

दिल्ली कैपिल्टस 6 मैचों में सिर्फ 5 जीत के साथ फिर से अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली ने सीजन में पहले चार मुकाबले लगातार जीते थे लेकिन पिछला मुकाबला मुंबई से हारने के बाद उनकी लय टूटी थी लेकिन राजस्थान के खिलाफ मुकाबला जीतकर वह फिर से लय में आ गई है। वहीं, राजस्थन रॉयल्स ने यह मुकाबला गंवाकर अंक तालिका में आठवां स्थान हासिल कर लिया है। राजस्थान की यह 7 मैचों में चौथी हार है। राजस्थान ने सीजन में अपने पहले 2 मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता से गंवाए थे। इसके बाद चेन्नई और पंजाब को उन्होंने हरा दिया था। पिछले 2 मैच गुजरात और बेंगलुरु से वह हार चुकी थी लेकिन अब दिल्ली से हार ने उन्हें झटका दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News