13 साल पहले अभिनव बिंद्रा ने रचा था इतिहास, ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले बने थे पहले भारतीय
punjabkesari.in Wednesday, Aug 11, 2021 - 10:13 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक में 13 साल पहले आज ही के दिन अभिनव बिंद्रा व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे। बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी और 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड अपने नाम किया था।
निशानेबाज ने अपने आखिरी शॉट में 10.8 का स्कोर किया था और जिससे भारत ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस शॉट से पहले वह फिनलैंड के हेनरी हक्किनेन के साथ बराबरी पर थे और अगर उन्होंने 10.8 से कम कुछ भी शूट किया होता तो वे गोल्ड मेडल नहीं जीत पाते।
सन् 2000 में सिडनी में अपनी ओलंपिक यात्रा शुरू करने के बाद 37 वर्षीय निशानेबाज ने तीन ओलंपिक फाइनल में क्वालीफाई किया, जिसमें 2008 में बीजिंग की उनकी स्वर्ण यात्रा 10 मीटर एयर राइफल में शामिल थी जबकि वह सिडनी और लंदन में चूक गए थे।
बिंद्रा ने 2017 में आधिकारिक तौर पर शूटिंग से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था, 'यह समय आगे बढ़ने और युवा पीढ़ी को सौंपने का है।' निशानेबाज रियो ओलंपिक 2016 में लगभग दूसरे ओलंपिक पदक से चूक गए थे। हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा भारत के लिए व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय बने जबकि एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं।