IPL में 15 क्रिकेटर हो चुके ‘डायमंड डक’ का शिकार, जानें क्या है यह

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 02:47 PM (IST)

जालन्धर : आईपीएल-11 में अगर बल्लेबाज बिना गेंद खेले भी आऊट हो जाए तो इसे भी रिकॉर्ड ही माना जाता है। यकीन न हो तो इस यूनिक रिकॉर्ड के बारे में जानें। आईपीएल में अब तक 15 क्रिकेटर ‘डायमंड डक’ का शिकार हो चुके हैं। डायमंड डक का मतलब होता है- बिना गेंद खेले आऊट हो जाना। 

PunjabKesari
इस सीजन में यह श्रेय न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज और दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने वाले कोलिन मुनरो के नाम पर। मुनरो राजस्थान के खिलाफ खेले गए पहले ही मैच में गौथम की थ्रो पर रन आऊट हो गए। मुनरो तब तक एक भी गेंद नहीं खेल पाए थे।

PunjabKesari
2013 सीजन में सबसे ज्यादा सात बल्लेबाज डायमंड डक का शिकार हुए थे। चार सीजन ऐसे भी निकले जिसमें कोई भी बल्लेबाज बिना गेंद खेले आऊट नहीं हुआ। इसके अलावा 2009 के सीजन में एक, 2011 और 2014 में एक-एक, 2012 और 2017 में दो-दो खिलाड़ी गोल्डन डक का शिकार हुए।

PunjabKesari
बता दें कि आईपीएल में अब तक कुल ३८२ बार बल्लेबाज जीरो पर आऊट हो चुके हैं। 2016 का सीजन में सबसे कम 24 बल्लेबाज जीरो पर आऊट हुए थे जबकि 2013 के सीजन में सबसे ज्यादा 53 बार। मौजूदा सीजन में अब तक 12* बल्लेबाज जीरो पर आऊट हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News