150 किलोग्राम की क्रिकेट किट ? BCCI ने बदला नियम, आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 07:35 PM (IST)
खेल डैस्क : पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टीम की टेस्ट सीरीज हार के बाद बीसीसीआई द्वारा कथित तौर पर लागू किए गए कुछ नए नियमों पर सवाल उठाए हैं। बीसीसीआई के एक नियम के अनुसार अब प्रत्येक दौरे पर खिलाड़ी के 150 किलोग्राम तक के सामान का भुगतान ही किया जाएगा। चोपड़ा इस फैसले से हैरान थे। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इतने वजन की खिलाड़ियों को जरूरत ही क्या है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट डालकर इसपर अपना मत रखा है- उन्होंने लिखा-
सभी खिलाड़ियों को टीम बस में यात्रा करनी होगी। यह सबसे मजेदार है। क्या यह हमेशा से ही सामान्य बात नहीं थी??? अगर अब ऐसा नहीं है...तो यह पता लगाना उचित है कि इसे किसने बदला?? और क्यों??
‘All Players Will Have to Travel On The Team Bus’
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 14, 2025
Finding this one most amusing. Wasn’t that always the norm???
If it isn’t the case anymore…it’s worth finding out who changed that?? And why??
उन्होंने आगे कहा- दूसरी दिलचस्प बात जिसने मेरा ध्यान खींचा, वह है - बीसीसीआई खिलाड़ियों के सामान के लिए 150 किलोग्राम तक का भुगतान करेगा। इससे ज्यादा वजन पर खिलाड़ी को खुद भुगतान करना होगा। क्रिकेट दौरे पर किसी को 150 किलोग्राम से ज्यादा सामान की क्या जरूरत होगी? कोई भी क्रिकेट किट-बैग 40 किलोग्राम से ज्यादा नहीं हो सकता। 15 बल्ले 20 किलोग्राम होंगे। 110 किलोग्राम कपड़े? और ऐसा लगता है कि कुछ लोगों के लिए यह भी पर्याप्त नहीं है!!! और आप बोर्ड से अतिरिक्त सामान के लिए भुगतान क्यों करवाना चाहेंगे ?
The other interesting thing that caught my eye is 👇
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 14, 2025
BCCI will pay till 150kgs for a player baggage. Over and above to be paid by the player.
Why would anyone need over 150 kgs of luggage on a cricket tour?? No cricket kit-bag can exceed 40 kgs. 15 bats will be under 20 kgs.…
यही नहीं, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की पत्नियों और परिवारों को दौरे पर उनके साथ जाने से प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। यह फैसला शनिवार को मुंबई में हुई समीक्षा बैठक के दौरान लिया गया जिसमें बीसीसीआई के अधिकारी, मुख्य कोच गौतम गंभीर, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा शामिल हुए। बोर्ड ने कोविड-19 महामारी के दौरान हटाए गए एक पुराने नियम को फिर से लागू कर दिया है जिसमें दौरे के दौरान परिवार के सदस्यों की मौजूदगी को सीमित किया गया था। सूत्रों ने बताया कि नए प्रतिबंधों के अनुसार पत्नियों और परिवारों को पूरे दौरे के दौरान खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। इसमें कहा गया है कि 45 दिनों से ज्यादा चलने वाली सीरीज या टूर्नामेंट के लिए परिवार के सदस्य 14 दिनों तक खिलाड़ियों के साथ रह सकते हैं जबकि छोटे दौरों के लिए यह सीमा घटाकर सिर्फ 7 दिन कर दी गई है।