पहला फीडे महिला  स्विस टूर्नामेंट –भारत की पदमिनी राऊत को हराकर उक्रेन की अन्ना ग्रां प्री मे पहुंची

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 06:19 PM (IST)

मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज संघ द्वारा विश्व महिला स्पीड शतरंज के पहले पड़ाव स्विस टूर्नामेंट के मुक़ाबले शुरू हो गए है और पहले दिन हुए टूर्नामेंट मे दुनिया भर की दिग्गज महिला ग्रांड मास्टरों और इंटरनेशनल मास्टरों नें भाग लिया । रूस की गुनिना वालेंटीना 9 राउंड के टूर्नामेंट मे 8 अंक बनाकर पहले स्थान पर रही पर अगले चरण मे जाने के लिए इतना काफी नहीं था क्यूंकी शीर्ष 8 खिलाड़ियों को प्ले ऑफ मुक़ाबले खेलने थे और यही से रोमांच शुरू हुए उनके अलावा शीर्ष 8 मे  बुल्गारिया की अंटोनेटा स्टेफ़्नोवा ,उज्बेस्तान की टोखिर्जोनोवा ,चीन की निंग काइयू ,रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना ,उक्रेन की अन्ना उसेनिया ,भारत की पदमिनी राऊत और रूस की पोलिना शुवलोवा रही । और इन शीर्ष 8 खिलाड़ियों के बीच दूसरे चरण का प्ले ऑफ मुक़ाबला खेला गया ।

PunjabKesari

भारत की पदमिनी राऊत नें शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले पहले प्ले ऑफ मे बुल्गारिया की पूर्व विश्व चैम्पियन अंटोनेटा स्टेफ़्नोवा को 2-1 से मात देते हुए अंतिम चार मे जगह बना ली जबकि अन्य मुकाबलों मे उसेनिया नें टोखिर्जोनोवा को ,गुनिना नें पोलिना को तो निंग नें गोरयाचकिना को मात देते हुए अंतिम चार मे जगह बनाई और अब बात थी अंतिम दो स्थान की जिसमें भारत की पदमिनी को अन्ना उसेनिया के हाथो 2-0 से हार का सामना करना पड़ा जबकि गुनिना वालेंटीना को चीन की निंग के हाथो 2-0 से हार मिली और इस तरह पहले दिन की समाप्ती पर चीन की निंग काइयू और उक्रेन की अन्ना उसेनिया स्पीड महिला शतरंज के तीसरे दौर मे पहुँच गयी है ।

पहले दिन अन्य भारतीय खिलाड़ियों मे आर वैशाली 12 वे तो हरिका द्रोणावल्ली 13 वे स्थान पर रही

पांच और स्विस क्वालीफायर टूर्नामेंट 19 जून से 23 जून तक होंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News