2 दोहरे शतक और 4 शतक, IPL के बीच पड़ोसी देश में खेला जा रहा धमाकेदार टेस्ट मैच

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 08:17 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों पर आईपीएल 2023 का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन इस धमाकेदार टी20 लीग के बीच एक टेस्ट मैच ने भी सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान खिंचा है। इस टेस्ट मैच के पहले चार दिनों में 2 दोहरे शतक और 4 शतक लगाए जा चुके हैं और इसके अलावा 1 बल्लेबाज इस मैच में 90 प्लस स्कोर बनाकर अपने शतक से भी चुका है। यह मैच श्रीलंका और आयरलैंड के बीच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

श्रीलंका और आयरलैंड के बीच 24 अप्रैल से शुरू हुए मैच टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के दो बल्लेबाजों ने शतक जमाए। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने 103 और कर्टिस कैंफर ने 111 रन बनाए, जबकि उनके कप्तान एंडी बालबर्नी मात्र पांच रन से अपने शतक से चूक गए। आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में 492 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन इसक जवाब में श्रीलंका ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 151 ओवर खेलकर 704 रनों पर पारी घोषित की और इस दौरान श्रीलंका के 3 विकेट ही गिरे थे।

श्रीलंका की ओर से पहली पार में निशान मदुष्का और कुसल मेंडिस ने दोहरे शतक जमाए। मदुष्का ने 339 गेंदों में 205 रन बनाए, जबकि मेंडिस ने 291 गेंदों में 245 रनों की पारी खेली। इसके अलावा श्रीलंका की ओर से दो बल्लेबाजों ने शतक भी जमाए। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 115 रनों की पारी खेली जबकि एंजेलो मैथ्यूज 100 रनों के साथ नाबाद रहे। अपनी पहली पारी को चौथे दिन 704 रनों पर घोषित करने के बाद श्रीलंका के पास 212 रनों की बढ़त थी। इस मैच के चौथे दिन के अंत तक आयरलैंड 54 रनों पर 2 विकेट खो चुका है और श्रीलंका से 158 रनों से पिछड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News