चीन की लेई टिंगजी बनी फीडे महिला कैंडिडैट शतरंज विजेता

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 09:30 PM (IST)

चोंगकिंग ,चीन ( निकलेश जैन ) अगली विश्व महिला विश्व शतरंज चैम्पियन भी चीन से होगी यह बात तो पहले ही तय हो गयी थी पर अब विश्व चैंपियनशिप किन दो खिलाड़ियों के बीच होगी यह भी तय हो गया है । मौजूदा विश्व महिला शतरंज चैम्पियन चीन की ज़ू वेंजून को अब चीन की लेई टिंगजी चुनौती देंगी । लेई नें फीडे महिला कैंडिडैट के फाइनल में हमवतन तान ज़्होंगाई को 3.5-1.5 से पराजित करते हुए विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है । दोनों के बीच कुल 6 क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाने थे, पहले मुक़ाबले में तान नें काले मोहरो से जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की थी पर इसके बाद दूसरे ही मुक़ाबले में लेई नें काले मोहरो से जीतकर शानदार वापसी की तीसरा मुक़ाबला ड्रॉ रहने से स्कोर 1.5-1.5 था पर इसके बाद लगातार दो मुक़ाबले लेई नें जीतकर कैंडिडैट फाइनल अपने नाम कर लिया । अब जुलाई में जू वेंजून और लेई टिंगजी विश्व चैंपियनशिप में 12 क्लासिकल मुकाबलो को खेलेंगी ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News