चीन की जू वेंजून फिर बनी विश्व महिला शतरंज चैम्पियन
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 08:45 PM (IST)

शंघाई , चीन ( निकलेश जैन ) चीन की जू वेंजून लगातार चौंथी बार विश्व महिला शतरंज चैम्पियन बन गयी है । विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के अंतिम 12वे राउंड में उन्होने चैलेंजर चीन की ही ली टिंगजे पर शानदार जीत दर्ज करते हुए 6.5-5.5 से विश्व खिताब अपने नाम कर लिया । जू वेंजून 2018 से लगातार विश्व चैम्पियन है । प्रतियोगिता के पहले भाग में वह एक समय अपनी प्रतिद्वंदी ली टिंगजे से 3.5-2.5 से पीछे हो गयी थी पर पहले उन्होने आठवाँ राउंड जीतकर स्कोर बराबर किया और अब अंतिम राउंड जीतकर खिताब जीत लिया ।
अंतिम राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेल रही वेंजून नें कोले सिस्टम खेलकर टिंगजे को चौंका दिया और ओपनिंग से ही अच्छी स्थिति हासिल कर ली थी जिसको उन्होने 62 चालों में जीत में बदल दिया । 17वीं विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजून को पुरुष्कार स्वरूप 3 लाख यूरो और उपविजेता ली टिंगजे को 2 लाख यूरो दिये जाएँगे ।